होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

mother kills children : प्रेम संबंध के चलते अपने बच्चों की हत्यारन बनी एक माँ, गला घोंटकर की हत्या और बना डाली झूठी कहानी

mother kills children : प्रेम संबंध के चलते अपने बच्चों की हत्यारन बनी एक माँ, गला घोंटकर की हत्या और बना डाली झूठी कहानी

mother kills children : उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक महिला ने अपने बच्चों की जान ले ली है बुधवार को एक मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बेटा-बेटी की हत्या कर दी। दोनों ने पहले बच्चों के हाथ-पैर बांधकर बेड के बॉक्स में बंद कर दिया।

READ MORE : गजवा-ए-हिंद के खिलाफ NIA ने लिया एक्शन, 3 राज्यों में की ताबड़तोड़ छापेमारी

हालत बिगड़ने पर उन्हें बाहर निकाला और नशे का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद गला दबाकर मार डाला। फिर प्रेमी ने शव को कार की डिग्गी में रखकर 25 किलोमीटर दूर ले जाकर गंगनहर में फेंक दिया। आरोपी महिला निशा खैरनगर गूलर गली की रहने वाली है। उसका पति शाहिद बेग लालकुर्ती पैठ में जूता दुकान में काम करता है। निशा बुधवार शाम घर पर अकेली थी। उसने ट्यूशन टीचर सलमान को घर आने से मना कर दिया था।

READ MORE : राहुल गांधी को मिली सजा के बाद आज कांग्रेस पार्टी करेगी राष्ट्रपति से मुलाकात, निकालेगी पैदल मार्च

बेटा मेराब (10) सेंट जोंस स्कूल में थर्ड क्लास और बेटी कोनेन (6) क्लास सेकेंड में पढ़ती थी। निशा ने बुधवार शाम को पति को फोन पर बताया कि मैं घर के अंदर काम कर रही थी, तभी दोनों बच्चे अचानक घर से लापता हो गए हैं। सूचना पर शाहिद तत्काल मौके पर पहुंचे। फिर काफी देर तक बच्चों की तलाश की। इसके बाद शाहिद पत्नी निशा के साथ देहली गेट थाना पहुंचे। यहां बच्चों की मिसिंग कंप्लेन दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की 10 टीमें बच्चों की तलाश लग गई। पुलिस ने इलाके के CCTV भी खंगाले और पति-पत्नी से पूछताछ की। पूछताछ में किसी रिश्तेदार से संपत्ति विवाद की बात सामने आ रही थी। लेकिन पुलिस का शक मां की तरफ जा रहा था। क्योंकि जब बच्चे गायब हुए, तब वह घर पर अकेली थी। इतना ही नहीं, उसने ही पति शाहिद को बच्चों को लापता होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने माता-पिता सहित रिश्तेदारों के मोबाइल डिटेल और कॉल डिटेल चेक की।

READ MORE : पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने की ट्वीट, कहा PM मोदी के खिलाफ करेंगी मानहानि का केस

इस दौरान मां निशा के फोन में इलाके के पूर्व पार्षद सऊद का नंबर मिला। जिससे निशा घटना वाले दिन में कई बार बात की थी। अफेयर के शक में पुलिस ने मां को थाने बुलवाया और पूछताछ शुरू की। पुलिस ने कहा कि CCTV से सारी कहानी खुल जाएगी। इसलिए सच बताओ। तब मां निशा ने डर के कारण खुद ही सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है  

Watch Latest News Videos: 

 


संबंधित समाचार