होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

INDORE NEWS: मां की बेरहमी ! बेटे को 7 साल तक जंजीर से बांधकर रखा, अर्धनग्न हालत में NGO ने किया रेस्क्यू, हालत देख उड़ जाएंगे होश

INDORE NEWS: मां की बेरहमी ! बेटे को 7 साल तक जंजीर से बांधकर रखा, अर्धनग्न हालत में NGO ने किया रेस्क्यू, हालत देख उड़ जाएंगे होश

इंदौर :मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने अपनी ही बेटे को 7 साल तक जंजीर से बांधकर रखा। इतना ही नहीं बेरहम मां अपने 30 साल के बेटे को ना कुछ खाने को देती थी, न ही पहनने को। इस बात की जानकारी जैसे ही NGO को लगी तो उन्होंने युवक को तुरंत उसकी मां के कैद से आज़ाद करवाया। साथ ही 7 वर्षों के बंधन से मुफ्त भी किया। 

युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं 

मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय युवक जैद अली का मानसिक संतुलन ठीक नहीं थी। जिसके चलते उसकी मां उसे घर के बहार जंजीर से बांधकर रखती थी। बताया गया कि पिछले 7 सालों से युवक ठंड, गर्मी या बारिश किसी भी प्रकार के मौसम में इसी हालत में घर के बाहर बंधा रहता था। इस दौरान कभी उसकी मां कुछ खाने को दे देती। या फिर आते जाते लोग उसे कुछ खाने के लिए दे जाते थे। फ़िलहाल NGO ने युवक को रेस्क्यू कर मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। यह पूरी घटना खजराना थाना क्षेत्र की है। 

भूत प्रेत का साया होने के चलते बनाया बंधक 

दरअसल, इंदौर में भिक्षावृत्ति रोकने के लिए कई तरह के अभियान चलाए जा रहे है। इस अभियान के दौरान जब की जानकारी एनजीओ संचालिका रुपाली जैन को लगी तो वो अपने टीम और पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और युवक को बेड़ियों से आजादी दिलाई। लंबे समय से बंधे होने के चलते बेड़ियों में जांख लग गया था। जिसे तोड़ने में पुलिस को 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। हालांकि इस दौरान युवक की मां ने काफी तमाशा किया। उसने कहा कि इस पर भूत प्रेत का साया है। इस वजह से उसे बांधकर रखा है। 

गायक बनना चाहता था जैद

युवक के रिश्तेदारों के मुताबिक, जैद अली गायक बनना चाहता था, लेकिन 9 साल की उम्र में सिर में चोट लगने से उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई। पिता ने 15 साल पहले परिवार को छोड़ दिया और मां ने इलाज की बजाय झाड़-फूंक का सहारा लिया, जिससे जैद का मानसिक संतुलन और बिगड़ गया। मां भीख मांगकर अपना गुजारा करती है। 


 


संबंधित समाचार