Morning Breaking: "छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख और छोटी खबरों से आपको अवगत कराने के लिए INH 24x7 न्यूज का खास सेगमेंट 'Morning News' प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इस सेगमेंट में आपको सुबह के समय छत्तीसगढ़ राज्य की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, खेल, समाजिक और अन्य महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी दी जाती है। 'Morning News' के माध्यम से हम आपको हर पहलू से जोड़कर दिन की शुरुआत में जरूरी और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं, ताकि आप हर स्थिति से अपडेट रहें और अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।"
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान :
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का आज मतदान हो रहा है। ये मतदान 50 विकासखंडों में होगा। तीसरे चरण में 30 हजार 990 पंच, 3802 सरपंच,1122 जनपद सदस्य, 145 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव के लिए 11 हजार 430 मतदान केंद्र 53 लाख 28 हजार 371 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कल से शुरू होगा बजट सत्र :
छत्तीसगढ़ में विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू होगा। बजट सत्र के दौरान पहले दिन कुल 17 बैठकें होगी। इसके अलावा इस बीच राज्यपाल का अभी भाषण होगा, और 21 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होगा। इसी कड़ी में आज विस अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह दोपहर 12:30 बजे विस भवन में करेंगे। इस प्रेश कांफ्रेंस में बजट सत्र की जानकारी देंगे। इसके साथ ही सरकार के द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
जेल में बंद कैदी करेंगे गंगाजल से स्नान :
प्रदेश के जेल में बंद कैदी गंगाजल से स्नान करेंगे। छग के 5 सेंट्रल जेल के कैदी 25 फरवरी को सामूहिक स्नान करेंगे। इसके अलावा 20 जिला व 8 सब-जेल के कैदी गं
गाजल से स्नान करेंगे। इस स्नान से उन्हें आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर मिलेगा।