Morning Breaking: मुख्यमंत्री साय आज प्रदेश के तीन जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दीपक बैज आज दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।प्रदेश के साय सरकार के एक साल के कार्यकाल आज पूरे हो गए हैं। प्रदेश के राइस मिलर राम मंदिर के हॉल में आज बड़ी बैठक करेंगे।
खबर विस्तार से...
विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल सीएम :
मुख्यमंत्री साय आज राजधानी सहित कोरबा और बिलासपुर जिले के तखतपुर में आयोजित किए गए कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस बीच सबसे पहले वह न्यू-सर्किट हाऊस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके अलावा कोरबा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम और विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं बिलासपुर में भी विभिन्न विकास कार्यों के लोकर्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। और रायपुर में ‘बॉक्स स्पोर्स्टस कॉम्पलेक्स‘ का भी लोकार्पण करेंगे।
दीपक बैज दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात :
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस बीच वह आज प्रदेश में कांग्रेस के संगठन में बदलाव के सन्दर्भ में चर्चा करेंगे। साथ ही आगामी नगरीय निकाय चुनाव के तैयारियों को लेकर भी मंत्रणा करेंगे।
साय सरकार के कार्यकाल एक साल पूरा :
प्रदेश के साय सरकार के एक साल का कार्यकाल आज पूरे हो गए हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर आज दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में मंत्रियों के साथ मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस बीच वह एक साल के कार्यों को लेकर जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड रखेंगे। उपलब्धियों और कल होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।
राइस मिलर करेंगे बैठक :
प्रदेश के राइस मिलरों की राम मंदिर के हॉल में आज बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक के दौरान वह हड़ताल के सन्दर्भ में रणनीति बनाएंगे। इस कड़ी में राइस मिलर्स के एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि, राइस मिलरों के साथ सरकार ने वादा खिलाफी की है.स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जयसवाल और मुख्यमंत्री साय ने वादा अपना पूरा नहीं किया है. उन्होंने 20 रुपए प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के अलावा अब तक कोई भी फैसला नहीं लिया है. ऐसे में अपनी मागों को लेकर रणनीति बनाएंगे और बैठक में आगे कि बात पर चर्चा करेंगे।