राम लखन दंडोतिया इस्तीफा : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जब से अपनी नई टीम की घोषणा की है तब से ही नाराज कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे आना शुरू हो गए है। हाल ही में प्रदेश कांग्रेस को मुरैना से बड़ा झटका लगा है।
मुरैना से कांग्रेस के दिग्गज नेता राम लखन दंडोतिया ने हाल ही में मिले मध्यप्रदेश सह सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। दंडोतिया ने कहा है कि जीतू पटवारी जी इस पद को किसी विधायक के परिजन को दे दें, तो ठीक रहेगा। पार्टी को मजबूती मिलेगी, क्योंकि वह मजबूत कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर पाएगा।
आपको बता दें कि राम लखन दंडोतिया लंबे समय से कांग्रेस में बड़े-बड़े पदों पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन वे इस बार कांग्रेस की अनदेखी के चलते उन्होंने आपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले इंदौर कांग्रेस से दो इस्तीफे हो चुके है। वही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को लेकर कई सवाल उठाए थे।