morbi accident report : 30 अक्टूबर 2022 को गुजरात के मोरबी शहर में हुए केबल ब्रिज हादसे में गुजरात सरकार की पांच सदस्यों वाली SIT ने प्राइमरी रिपोर्ट सब्मिट कर दी है। इस भयानक हादसे में लगभग 135 लोगों की मौत हो गई थी।
READ MORE : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्रवर्तन निदेशालय ने दी दबिश, कांग्रेसी नेताओं के घर पर भी हुई ईडी की छापेमारी
मोरबी ब्रिज हादसे में गुजरात सरकार की पांच सदस्यों वाली SIT ने प्राइमरी रिपोर्ट सब्मिट कर दी है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पुल की 49 केबल में से 22 में जंग लग चुकी थी। SIT का मानना है कि ये 22 तार पहले ही टूट चुके होंगे।
जब पुल पर लोगों की तादाद बढ़ी तो बाकी 27 तार वजन नहीं उठा पाए और टूट गए। SIT की पांच सदस्यों की टीम में IAS राजकुमार बेनीवाल, IPS सुभाष त्रिवेदी, राज्य सड़क और भवन विभाग के सेक्रेटरी, एक इंजीनियर और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग के एक प्रोफेसर सदस्य थे।
Latest News Video यहाँ देखें: