money laundering case: 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज सुनवाई होनी है. जिसके लिए एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं हैं. इस मामले में ईडी ने जैकलीन से भी पूछताछ की थी. इससे पहले भी जैकलीन कई बार कोर्ट सुनवाई के लिए पहुंची थी. दरअसल, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी से कमाए पैसों से बेशकीमती तोहफे दिए थे. इन तोहफों में बेहद महंगी कार से लेकर श्रीलंका में बंगला भी शामिल है. हालांकि आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर ने यह भी कहा था कि जैकलीन को इस बारे में कुछ भी नहीं पता था.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी द्वारा कई बार जांच के संबंध में समन की गई जैकलीन फर्नांडिस को पहली बार जनवरी में दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एक आरोपी के रूप में नाम लिखा गया था जबकि ईडी की पहले की चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उन्हें आरोपी के रूप में मेंशन नहीं किया गया था.
Watch Latest News Videos: