होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Pachmarhi Mohan cabinet meeting : पचमढ़ी में होगी मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक? सीएम को भेजी रिपोर्ट

Pachmarhi Mohan cabinet meeting : पचमढ़ी में होगी मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक? सीएम को भेजी रिपोर्ट

Pachmarhi Mohan cabinet meeting : सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी को यूं ही मनमोहक नहीं कहा जाता है। कुछ ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पचमढ़ी मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग किए के कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उद्घाटन कार्य के अलावा उन्होंने पचमढ़ी के पंचरण, राज भवन, विआईपी गेस्ट हाउस सीएम बांग्ला आदि जगह कभी दौरा किया। डॉ मोहन यादव को पचमढ़ी इतना भाया की उन्होंने उसे वक्त ही प्रशासन को यह जिम्मेदारी दी कि जल्द ही वह कैबिनेट बैठक की तैयारी पचमढ़ी में करे।

शिवराज सिंह ने किया था चिंतन शिविर

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह काफी पचमढ़ी महू किसी से छुपा नहीं था। मुख्यमंत्री अक्सर अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकालकर पचमढ़ी जरूर आते थे। शिवराज सरकार का एक अहम चिंतन शिविर भी पचमढ़ी में आयोजित किया गया था। जिस जगह चिंतन शिविर का आयोजन हुआ था प्रशासन द्वारा इस जगह का चयन कर डॉक्टर मोहन यादव को रिपोर्ट पेश की गई है।

पाइन ट्री प्लांटेशन के नाम से मशहूर लोकेशन 

कैबिनेट बैठक के लिए जिस जगह को फाइनल किया गया है वह पाइन ट्री प्लांटेशन के नाम से मशहूर है। लोकेशन पर काफी सारे पाइन के वृक्ष लगे हुए हैं। यह जगह एक बेहद ही बड़े ग्रेसलैंड के बीचो-बीच मौजूद है। पाइन ट्री प्लांटेशन पर  संभावित बैठक का होना मंत्रियों के लिए एक रोमांचक अनुभव भी होगा। पचमढ़ी की सुंदर अपने आप में ही विश्व प्रसिद्ध है ऐसे में शहरी इलाकों के मंत्री जब पचमढ़ी पहुंचकर ऊंचे वृक्षों के बीच हरी घास के ऊपर कैबिनेट बैठक जैसे आयोजन में शिरकत करते हैं तो यह उनके लिए काफी अनोखा अनुभव होता है। तस्वीर में वर्ष 2022 में हुए शिवराज सिंह सरकार के चिंतन शिविर की झलकियां देख रहे हैं।

प्रशासन रखेगा इसका ध्यान

दिसंबर माह में सैलानियों की भीड़ पचमढ़ी पहुंचती है। साल के आखिरी पर में विश्व भर से पर्यटक पचमढ़ी घूमने आते हैं। साल के इसी महीने में पचमढ़ी उत्सव का भी आयोजन प्रशासन द्वारा किया जाता है। हालांकि दिसंबर माह में पर्यटकों की भीड़ पचमढ़ी उत्सव और कैबिनेट बैठक जैसे एहम आयोजन को करा पाना प्रशासन के लिए एक टेढ़ी खील  जरूर साबित  होगी। 

कार्यक्रम और पर्यटकों की सुविधा पर अहमियत रखते हुए प्रशासनिक अधिकारी जिसमें जिला कलेक्टर सोनिया मीणा, एसपी गुरचरण सिंह पिपरिया, एसडीएम अनीशा श्रीवास्तव, तहसीलदार वैभव बैरागी, मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के अधिकारी, शहर थाना प्रभारी उमाशंकर यादव यादव और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार इस संबंध में बैठक की जा रही हैं एवं रिपोर्ट बनाकर सीएम मोहन यादव तक पहुंचाई जा रही है।

संभावित लोकेशन पर जमी बर्फ

पाइन ट्री लोकेशन जहां कैबिनेट बैठक तय की गई है वहां ग्रासलैंड पर सुबह सूर्योदय के बाद काफी बर्फ देखी जा रही है।वाटर लेवल ज्यादा होने के कारण ग्रेसलैंड में तापमान रोजाना शहर के मुकाबले काफी कम रिकॉर्ड किया जा रहा है। 

क्या कहते है अधिकारी 

पिपरिया तहसीलदार वैभव बैरागी का कहना है कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक एवं पचमढ़ी उत्सव के साथ-साथ पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों की सुविधा का ख्याल प्रशासन की मूल जिम्मेदारियां में से एक है। मंत्रिमंडल बैठक की जगह एवं अन्य तैयारियां का जायजा कलेक्टर के मार्गदर्शन में हम ले रहे हैं एवं सारी रिपोर्ट बनाई जा चुकी है। प्रशासन द्वारा इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा कि कैबिनेट बैठक एवं अन्य सरकारी कार्यक्रमों के कारण किसी पर्यटक को कोई सुविधा का सामना करना पड़े। पचमढ़ी में होने वाले पचमढ़ी उत्सव कभी प्लान बनाया जा चुका है। दिसंबर माह में पचमढ़ी आने वाले सैलानियों को नेचर से जुड़ी एक्टिविटीज एवं कल्चरल कार्यक्रमों का तोहफा दिया जाएगा।


संबंधित समाचार