होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Budget 2024: मोदी बजट में क्या हुए ऐलान, विस्तार से देखे यहां 

Budget 2024: मोदी बजट में क्या हुए ऐलान, विस्तार से देखे यहां 

Budget 2024: भारत की मोदी सरकार 3.0 आज अपना पहला बजट पेश कर दिया है। नए ससंद भवन में सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। बजट में मोदी सरकार ने बिहार और आंध्रप्रदेश के लिए विशेष पैकेज दिया है। इसके अलावा बजट में कहा है कि 5 साल में 4 करोड़ रोजगार दिए जाएंगे और किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। 

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि हमें गरीब, महिला, युवा और किसान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। किसानों के लिए हमने फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। 

युवाओं के लिए ऐलान 

मोदी सरकार के बजट में युवाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार और कौशव विकास योजना के माध्यम से रोजगार दिया जाएगा। सरकार ने इस बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। पहली नौकरी में एक महीने का भत्ता दिया जाएगा। वही एक लाख की सैलरी पर 3000 रुपये सरकार पीएफ में देगी।

बिहार-आंध्रा को दिया पैकेज

मोदी सरकार ने बजट में बिहार में सड़कों के विकास के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। इसके अलावा बिहार में 21 हजार करोड़ से पॉवर प्लांट बनाया जाएगा। साथ ही राज्य को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। वही आंध्रप्रदेश को 15000 करोड़ा का पैकेज देने का ऐलान किया है। 

बजट की प्रमुख बिंदु

5 साल मुफ्त राशन की व्यवस्था जारी रहेगी। 
कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान।
रोजगार के लिए 3 प्रमुख योजनाएं।
बिहार में बनेंगे 3 एक्सप्रेस वे।
बोधगया-वैशाली एक्सप्रेस वे का निर्माण।
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का निर्माण।
बक्सर में गंगा नदी पर बनेगा दो लेन का पुल।
बिहार के लिए 26 हजार करोड़ का प्रावधान।
छात्रों को 7.5 लाख का लोन।
पहली बार नौकरी करने वालों को अतिरिक्त PF
नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता

आयकर लिमिट बढ़ी

अब 0 से 03 लाख प्रति साल आय पर 0 फीसदी टैक्स 
3 से 7 लाख पर 5 फीसदी टैक्स
7 से 10 फीसदी पर 10 फीसदी टैक्स
10 से 12 लाख पर 15 फीसदी टैक्स
12 से 15 लाख पर 20 फीसदी टैक्स
15 लाख प्रति साल से अधिक पर 30 फीसदी टैक्स


संबंधित समाचार