होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Union Budget 2025 : मोदी सरकार का तोहफा, मिडिल क्लास मालामाल

Union Budget 2025 : मोदी सरकार का तोहफा, मिडिल क्लास मालामाल

Union Budget 2025 : मोदी सरकार ने बजट में मिडिल क्लास को सबसे बड़ा तोहफा सालाना 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना दिया है। यह मिडिल क्लास के लिए सबसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है। एक्सपर्ट की माने तो नई कर व्यवस्था से मीडिल क्लास की हालत सुधरेगी। मध्यम वर्ग पर वित्तीय बोझ कम होगा। 

किसानों के लिए क्या?

किसानों के लिए पीएम धन धान्य योजना 
असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन क्षमता वाले यूरिया संयंत्र की स्थापना होगी 
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई। 
राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं  प्रबंधन संस्थान बिहार में स्थापित किया जाएगा, जो किसानों के उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाकर उनकी आय में बढ़ोत्तरी करेगा। 
मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए बिहार में एक मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी।

बजट में यह भी खास 

इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल।, अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस, छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी होंगे। एमएसएमई के लिए लोन गारंटी कवर 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा। स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कमी होगी। बीमा क्षेत्र में अब सौ फीसदी निवेश की छूट। अभी तक यह सीमा 74 प्रतिशत थी। अर्बन चैलेंज प्लान बनाकर उसमें एक लाख करोड़ रुपए का फंड उपलब्ध कराया गया। 88 नए विमानतलों के लिए उड़ान योजना, 120 नए स्थानों पर विमान सेवा, जहां हेलीपेड आदि बनाए जाएंगे। दस सालों में चार करोड़ अतिरिक्त हवाई यात्रियों को जोड़ने का टारगेट। बीमा क्षेत्र में अब सौ फीसदी निवेश की छूट। अभी तक यह सीमा 74 फीसदी थी। अर्बन चैलेंज प्लान बनाकर उसमें एक लाख करोड़ रुपए का फंड उपलब्ध कराया गया। 88 नए विमानतलों के लिए उड़ान योजना, 120 नए स्थानों पर विमान सेवा, जहां हेलीपेड आदि बनाए जाएंगे। दस सालों में चार करोड़ अतिरिक्त हवाई यात्रियों को जोड़ने का टारगेट।

दलित, आदिवासी महिलाओं के लिए क्या?

दलित और आदिवासी समुदाय की महिलाओं को सशक्त करने के लिए नई स्कीम। एससी/एसटी समुदाय की 5 लाख महिलाओं को सशक्त करने का लक्ष्य जो फर्स्ट टाइम आंत्रप्रेन्योर हैं। इन्हें अगले 5 साल के दौरान 2 करोड़ रुपये तक के टर्म लोन देने की योजना।  

युवाओं के लिए क्या?

मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ाने का ऐलान। पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। आईआईटी पटना का विस्तार होगा। 

बिहार के लिए सौगातों की बौछार 

मोदी सरकार के इस बजट में बिहार के लिए सौगातों की बौछार देखी जा रही है। बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी। पटना हवाई अड्डे की क्षमता का विस्तार किया जाएगा। वही बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। 

बजट एक नजर में..

6 जीवन रक्षक दवाओं की ड्यूटी घटेगी, जिसमें गंभीर बीमारियां शामिल रहेंगी।
मेडिकल उपकरण किए जाएंगे सस्ते
कस्टम से 7 टेरिफ रेट भी हटेंगे
जीन बैंक की भी करेंगे स्थापना
भारतीय लिपियों के संरक्षण के लिए योजना
घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए दवाओं में दी जाएगी छूट
एफवाय 26 के लिए वित्तीय घाटे का लक्ष्य 4.4 फीसदी
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होंगे सस्ते
कई दवाइयों से हटेगी कस्टम ड्यूटी
एलसीडी-एलईडीटीवी होगी सस्ती
मोबाइन फोन बैट्री होगी सस्ती 
मोबाइल फोन होंगे सस्ते
इलेक्ट्रीक वाहन होंगे सस्ते
20 हजार करोड़ का परमाणु ऊर्जा मिशन
राज्यों के साथ मिलकर बनाएंगे टूरिज्म पॉइंट 
मेडिकल टूरिज्म पर सरकार का जोर
डीपक टैक फंड पर भी विचार
भारत में मेडिकल टूरिज्म से लिए आसान विजा
विजा नियमों को करेंगे आसान 
आईआईटी में 6500 सीटें बढ़ेंगी
बुद्ध से जुड़े पर्यटन स्थल होंगे विकसित
नया आयकर विधेयक लाने की योजना 
100 फीसदी FDI का ऐलान 
देशभर में खोले जाएंगे 200 नए डे केयर कैंसर सेंटर
वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट बढ़ाई
टीसीएस 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे
विदेश से आने वाले पैसों पर टैक्स छूट बढ़ी
2-4 साल पुराना बकाया टैक्स भी चुकाने की मिली सुविधा।
किसानों के लिए धनधान्य योजना
कपास प्रोडक्शन मिशन का ऐलान
22 लाख लोगों को रोजगार का ऐलान
वैश्विक खिलौना केन्द्र बनाए जाएंगे
जलवायु परिवर्तन पर सरकार गंभीर
स्टार्टअप के लिए 20 करोड़ तक दिया जाएगा कर्जा 
छोटे कारोबारियों को 5 करोड़ तक का दिया जाएगा कर्ज
एआई एज्युकेशन पर 5 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार
5 आईआईटी में शिक्षा और होगी बेहतर
ब्रॉडबैंड कनेक्टीविटी करेंगे बेहतर
आईआईटी पटना को वित्त पोषित करेंगे।
किताबों का भी होगा डिजीटलीकरण
मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें 5 साल में बढ़ाएंगे।
शहरी गरीबों की आय बढ़ाने पर फोकस
23 आईआईटी में छात्रों की संख्या होगी दुगनी
पॉवर सेक्टर और माइनिंग पर जोर
परमाणु ऊर्जा के लिए 20 हजार करोड़
88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ेंगे
10 साल में 120 एयरपोर्ट करेंगे तैयार
पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी
ई-श्रम पोर्टल का गठन करेंगे।
तीन एआई एक्सीलेंस सेंटर खुलेंगे
सभी सरकारी अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना
बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का प्रस्ताव
दलहन किसानों को मदद का ऐलान
भारतीय भाषाओं की किताबों को देंगे बढ़ावा
इन्फ्रा डवलपमेंट के लिए 1.5 करोड़ का कर्ज
अर्बन चैलेंज के फंड के लिए 1 लाख करोड़
रीजनल कनेक्टीविटी पर जोर
नई उड़ान योजना से जुड़ेंगे 100 नए शहर
वेस्टर्न कोसी कनाल प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद
राज्य खनन सूचकांक बनाएंगे
1 लाख घर अधूरे पड़े हैं, उन्हें पूरा करेंगे।


संबंधित समाचार