होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

विधायक संदीप साहू ने पलारी विश्राम गृह में आमजनों से की मुलाकात, सुनी समस्या

विधायक संदीप साहू ने पलारी विश्राम गृह में आमजनों से की मुलाकात, सुनी समस्या

पलारी: कसडोल विधायक संदीप साहू शनिवार को पलारी विश्राम गृह में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक विधानसभा क्षेत्र के आमजनों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी एवं उन सभी की समस्याओं को त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द समस्याओ को दूर करने आश्वासन दिया।

राजस्व पखवाड़ा का क्या औचित्य? 

Inh  न्यूज स्वंदादाता से बातचीत में विधायक संदीप साहू ने भाजपा सरकार पर तंज कसे हुए कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार राजस्व पखवाड़ा अभियान चला रही है वहीं पूरे प्रदेश भर के पटवारी 8 जुलाई से हड़ताल पर जाने का अल्टीमेट  दे चुके हैं जब जमीनी स्तर के राजस्व विभाग के कर्मचारी ही हड़ताल पर चले जाएंगे तो राजस्व पखवाड़ा का औचित्य ही क्या रहेगा।

बिजली समस्या अभियान भी चलना चाहिए:

 उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्व पखवाड़ा अभियान की तरह सरकार को बिजली समस्या अभियान भी चलना चाहिए क्योंकि किसान बिजली की समस्या को लेकर परेशान हैं लगातार हो रही कटौती से आम आदमी परेशान हैं वहीं उन्होंने प्रदेश में डीएपी खाद की कमी पर कहा कि अब तो छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है सरकार को चाहिए कि केंद्र से बोलकर छत्तीसगढ़ में खाद की समस्या को दूर करें।


संबंधित समाचार