होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नेत्रहीन बच्चों की गजल गायिकी का कमालः विधायक रेणुका सिंह भी साथ गुनगुनाने लगीं जगजीत सिंह की मशहूर गजल

नेत्रहीन बच्चों की गजल गायिकी का कमालः विधायक रेणुका सिंह भी साथ गुनगुनाने लगीं जगजीत सिंह की मशहूर गजल

रविकांत सिंह राजपूत// मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ स्थित आमाखेरवा के नेत्रहीन विद्यालय से एक प्रेरणादायक दृश्य सामने आया है। विद्यालय के नेत्रहीन बच्चों ने गजल सम्राट जगजीत सिंह की प्रसिद्ध गजल 'होंठो से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो' की शानदार प्रस्तुति दी। 

बच्चों ने हारमोनियम, ढोलक और झांझ के साथ गजल की प्रस्तुति दी। इस दौरान पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनहत की विधायक रेणुका सिंह मौजूद थीं। बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर विधायक रेणुका सिंह भी उनके साथ गजल गुनगुनाने लगीं। 

वीओ। नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों की यह प्रतिभा सिर्फ गजल तक ही सीमित नहीं है। ये बच्चे हर शनिवार को रामचरित मानस का पाठ भी करते हैं। बच्चों की इस प्रतिभा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों से खूब सराहना मिल रही है।


संबंधित समाचार