होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

B.ed सहायक शिक्षकों के धरने पर MLA अजय चंद्राकर ने कहा- 'कमेटी के सामने बातें रखनी चाहिए', विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना 

B.ed सहायक शिक्षकों के धरने पर MLA अजय चंद्राकर ने कहा- 'कमेटी के सामने बातें रखनी चाहिए', विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना 

रायपुर: B.ed सहायक शिक्षकों के लगातार चल, रहे प्रदर्शन और धरने को लेकर MLA अजय चंद्राकर का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि बीएड अभ्यर्थियों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. न्यायालय के आदेश पर सभी चीजें हुई है, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनी है. बीएड अभ्यर्थियों को कमेटी के सामने बातें रखनी चाहिए.

'कांग्रेस मतलब होता है करप्शन':

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर BJP MLA अजय चंद्राकर ने निशाना साधा है, कहा कि  जनता से जुड़े मुद्दे करप्शन है, 5 साल में स्मार्ट सिटी का क्या किया यह कांग्रेस अध्ययन करे, कांग्रेस मतलब करप्शन होता है, कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कौन भरोसा करेगा? नगरीय निकायों को कांग्रेस ने कूटा लूटा है. 

नगरीय निकाय चुनाव से पहले सरकार देगी निकायों को सौगात:

नगरीय निकाय चुनाव से पहले सरकार निकायों को सौगात देगी, इस मामले में कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए है, जिसपर BJP MLA अजय चंद्राकर ने कहा कि निकायों को सौगात देकर मतदाताओं को साधने की कोशिश नहीं है. मोदी की गारंटी को BJP पूरा करने का काम कर रही है, कांग्रेस को मोदी की गारंटी पत्र को पढ़ना चाहिए. मोदी की गारंटी के साथ कांग्रेस को जुड़ना चाहिए. 

अतिशेष धान को बेचेगी सरकार:

सरकार अतिशेष धान को बेचेगी, जिसपर कांग्रेस प्रदेशाध्क्ष दीपक बैज ने सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार धान को क्यों नीलाम कर रही है. इस मामले में BJP MLA अजय चंद्राकर ने कहा राज्य अपनी जरूरतों के बाद शेष धान को बेचेगी, सड़ाएगी नहीं. कांग्रेस ने राज्य की संपत्ति की कोई चिंता नहीं की, जो जहां से आ रहा है आने दो, यह कांग्रेस में चलता है. 


संबंधित समाचार