Minister Usha Thakur : नागपुर से शुरू हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए विवाद ने फिर एक नया मोड़ ले लिया है। मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में बयान दिया है।
READ MORE : जूनियर डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज के बाहर नेशनल हाईवे में निकाला कैंडल मार्च, बिगड़ी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था
तो वही कांग्रेस भी इस विवाद को RSS और बीजेपी की साजिस बता रही है। नागपुर की अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी, तो भाजपा नेता उनके समर्थन में आ गए। अब कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन करते हुए विवाद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की साजिश बताया है। दूसरी और मंत्री उषा ठाकुर ने धीरेंद्र शास्त्री के विरोधियों को देशद्रोही बताया है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि यह सब RSS-BJP की साजिश है।
उन्होंने कहा, नागपुर में RSS का हेड क्वार्टर है। महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है। विवाद वहीं से क्यों उठा जब उनसे पूछा गया कि आपकी ही पार्टी के नेता डॉ. गोविंद सिंह कह रहे हैं कि वे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जानते ही नहीं, फर्जी शास्त्रियों के लिए उनके यहां कोई जगह नहीं है। इस पर शर्मा ने कहा कि बागेश्वर महाराज को हनुमान जी के सिद्ध मंदिर से आशीर्वाद मिला हुआ है।
Latest News Videos देखें: