रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बलौदा बाजार जिले के विधायक और राजस्व एवं खेल मंत्री टंक राम वर्मा आज बलौदा बाजार दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
जासूसी का आरोप लगाकर सदन से बाहर निकल रहे:
वहीं, कांग्रेस के सदन से बहिर्गमन और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा सरकार पर जासूसी के आरोप लगाने को लेकर कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कामकाज से घबराई हुई है और उनके पास विधानसभा में उठाने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है।इसलिए वे जानबूझकर जासूसी का आरोप लगाकर सदन से बाहर निकल रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के आरोपों और सरकार की प्रतिक्रिया के बीच राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
क्या है बैज का आरोप ?
छत्तीसगढ़ में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी पर अपने घर की रेकी कर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीते दो रातों से लगातार 24 घंटे दंतेवाड़ा पुलिस CG 17 की गाड़ी उनके रायपुर स्थित उनके शासकीय निवास की रेकी कर रही थी.
उन्होंने कहा कि पैदल टहल कर हमने जासूसी करने वालों को पकड़ा. लोकल गंज थाने के TI को भी इसके बारे में जानकारी नहीं थी. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी से भी बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. बिना दस्तावेज के वे यहां पहुंचे थे.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी पुलिस प्रशासन एक एजेंट की तरह शासन के लिये काम कर रही. सबूत भी अब हमने पकड़ लिये हैं. पूरे जिले की पुलिस को अब मेरे पीछे लगाया गया होगा.