BILASPUR: BJP के हुंकार रैली में bilaspur जिला प्रभारी जय सिंह अग्रवाल ने bjp पर तंज कसा है. और कहा कि bjp में नेतृत्व की कमी है. इसलिए स्मृति ईरानी को बुलाकर कार्यक्रम कराया जा रहा है.
जय सिंह अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ए फॉर अमेठी, बी फॉर बिलासपुर और सी फॉर छत्तीसगढ़ के फार्मूले पर पलटवार करते हुए कहा कि, यूपी में स्मृति ईरानी का वजूद खत्म हो गया है।
साथ ही जोगी कांग्रेस के भानुप्रतापपुर चुनाव नहीं लड़ने पर कहा कि, उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने या न लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेगी. उधर आप पार्टी की गुजरात चुनाव पर तंज कसा है कि आम आदमी पार्टी ठीक से कैंडिडेट तक नहीं खोज पा रही हैं. एक सीट नहीं पाएगी.
क्या है पूरा मामला :
दरअसल bilaspur में हुंकार रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि हम घर में घुसकर वार करते हैं, अंग्रेजी में A फॉर अमेठी और B फॉर बिलासपुर और अब C फॉर छत्तीसगढ़ होगा। जो अमेठी से छत्तीसगढ़ तक जीत का सफ़र है.