रिपोर्टर - आकाश सिंह पवार
पेंड्रा। भालू के हमले में अधेड़ उम्र का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल वही घायल व्यक्ति को देखने जा रहे परिजनों की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सभी घायलों को मरवाही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल
जानकारी अनुसार पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुल्लीडांड का है जहां मंगलवार शाम तकरीबन 8 बजे शिव प्रसाद धनुहार पिता नानसाय उम्र 50 वर्ष निवासी ढपनिपानी कटरा जो की ग्राम गुल्लीडांड में रहकर रोजी मजदूरी का काम करता है। किसी काम से बाहर गया हुआ था घर वापसी के समय उसका सामना जंगली भालू से हो गया, जिस पर भालू द्वारा हमला किए जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे चेहरे, सर ,पेट और कमर पर गंभीर चोटें आईं जिसे डायल 112 की मदद से मरवाही अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया, जहां से उसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उक्त घायल को देखने उसके परिजन मोटर साइकिल से अस्पताल जा रहे थे जो कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से ग्राम पीपरडोल में घायल हो गए जिन्हे भी इलाज हेतु मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से सोनवती पति रतन सिंह धनुहार 26 वर्ष को उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।