MI VS RCB IPL 2023: IPL में आज 9 मई का मैच मुंबई इंडियंस (MI)और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आमना सामना होने जा रहा है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. दोनों टीमों में आज जो भी टीम मुकाबला अपने नाम करेगा, वह टीम पॉइंट टेबल में टॉप-4 में पहुंच जायेगा. इस मुकाबले में हारने वाली टीम प्लेऑफ़ से बहार हो सकता है. दोनों टीमों के कप्तान (रोहित शर्मा और विराट कोहली) पर सबकी नज़रें टिकी रहेगी और भी कई बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बीच भी मज़ेदार भिडंत होंगी.
अब जानते हैं किनके पास कितना स्कोर:
इस IPL 2023 में मुंबई इंडियंस ने 10 मैचों में 5 मैच अपने नाम कर चुके हैं , वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 10 मैचों में 5 मैच अपने नाम कर 6th स्थान पर है.
इस IPL में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस दोनों प्लेयर का बल्ला पियूष चावला के सामने खामोश ही रहते है. फाफ डुप्लेसिस इस IPL में पियूष चलवा के खिलाफ सिर्फ़ 55 गेंदों में 52 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव RCB के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं दूसरी तरफ RCB के गेंदबाज़ हर्शल पटेल मुंबई इंडियंस के खिलाफ हमेशा दमदार प्रदर्शन करते आए हैं.
आज के संभावित प्लेइंग 11:
मुंबई इंडियंस:- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), टी स्टब्स, अरशद खान, जोफ्री आर्चर, आकाश मंडवाल, एस यादव, टिम डेविड, एस ग्रीन, पीयूष चावला, एन वढेरा
रॉयल ब्लांगर्स बैंगलोर:- एफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, विराट कोहली, केम जाधव, मोहम्मद सिराज, डब्ल्यू हसरंगा, एमके लोमरोर, जीजे मैक्सवेल, अनुज रावत, केवी शर्मा