होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सदस्यों ने अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर लिखा नशा मुक्ति का संदेश...

हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सदस्यों ने अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर लिखा नशा मुक्ति का संदेश...

तेंदूखेड़ा :- MP के दमोह जिले के युवा अब नशामुक्ति अभियान के प्रति संकल्पित दिखाई दे रहे हैं.ताजा तस्वीरे जिला मुख्यालय से 56 किलोमीटर दूर तेंदूखेड़ा की है, जहां हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन नामक संस्था द्वारा करीब दर्जन भर दीवारों पर नशामुक्ति का संदेश लिखा गया. इस संदेश के माध्यम घर घर में संस्था की बात पंहुचेगी, दीवार पर लिखे हुई विचारों के प्रति संस्था का प्रत्येक सदस्य संकल्पित है.

जानकारी के लिए बता दे कि ये वहीं संस्था है जो करीब 2 सालों से निरंतर जनहितैषी कार्यो को करती आ रही है.यहां तक कि पौड़ी ग्राम में जलाशय के क्षतिग्रस्त हो जाने पर ग्रामीणों को जो असुविधा हुई थी,लोगों को एक बड़ी आपदा का सामना करना पड़ता था,तब इस संस्था के लोगों ने पौड़ी ग्राम में भी राहत बचाव कार्य करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाकर लोगों की मदद की थी.

नशामुक्त हो पूरा देश यहीं है संस्था का प्रमुख उद्देश्य...

नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए संस्था द्वारा निरंतर ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरीय क्षेत्रों में दीवारों पर रंग रोगन कर नशामुक्ति के स्लोगन लिखकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का अभियान चलाया जा रहा है.इसीक्रम मे संस्था के लोगों ने तेंदूखेड़ा अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर भी स्लोगन लिखा है, क्योंकि जो भी व्यक्ति शराब का आदि है,वो शराब लेने दुकान जरूर आयेगा और हमारा सन्देश भी पड़ेगा इससे उसमें कुछ हद तक सुधार की संभावना जताई जा सकती है.

संस्था प्रमुख कमलेश साहू ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में दीवारों पर रंग रोगन को लेकर काफी भ्रांतियां फैली हुई है,शुरुआती दिनों में संस्था के सदस्यों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा,लेकिन कुछ समय बाद जब ग्रामीण इलाकों में इस कार्य की सराहना होने लगी तो इस काम से प्रेरित होकर तमाम जनप्रतिनिधि,नेता गण और जागरूक नौजवान युवा वर्ग भी इस नेक काम में हाथ बंटाने लगे.

इस अभियान को सफल बनाने के लिए मूरत सिंह ठाकुर, पवन यादव,मुन्ना दादा,मुन्ना विश्वकर्मा और भी अन्य सहयोग रहे.


संबंधित समाचार