Meghalaya Assembly Election: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनितिक पार्टी ने जमकर चिनव का प्रचार प्रसार किया. अब चुनाव आयोग के निर्देश पर आज से चुनावी प्रचार प्रसार समाप्त हो गया है. अब कल याबी 27 फरवरी को मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसका परिणाम 2 मार्च को आयेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने जानकारी दी है कि चुनावी प्रचार प्रसार बिना किसी समस्या के समाप्त हो गया. आयोग ने 27 फरवरी को मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली है. इस चुनाव टोटल 369 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है.
कुल 3,419 मतदान केंद्र बनाये गए:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर ने बताया कि चुनाव के लिए कुल 3,419 मतदान केन्द्रों पर मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 640 को संवेदनशील, 323 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 84 मतदान केंद्रों को अति जोखिम वाले केंद्र के तौर पर चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही 119 केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कम्पनियों को पुरे राज्य में तैनात किया गया है.
Read More: मल्लिकार्जुन खड़गे ने 'मजबूत कांग्रेस- बुलंद भारत' के नारे के साथ किया कांग्रेस महाधिवेशन का समापन
watch latest News Video: