होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Madhav Tiwari IPL : मध्यप्रदेश के विंध्य का बेटा माधव खेलेगा IPL, हुआ चयन

Madhav Tiwari IPL : मध्यप्रदेश के विंध्य का बेटा माधव खेलेगा IPL, हुआ चयन

Madhav Tiwari IPL : मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके के मऊगंज जिले के हनुमना तहसील के अंतर्गत आने वाले बावनगढ़ ग्राम के निवासी माधव तिवारी की आईपीएल में 40 लाख रुपए में नीलामी हुई है। माधव तिवारी के पिता अवधेश तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ इंदौर में बड़े ट्रांसपोर्टर है। माधव तिवारी को दिल्ली कैपिटल ने 40 लाख रुपए में (अनकैप्ड) ऑक्शन में खरीदा है। माधव तिवारी क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर प्लेयर हैं। 

आइपीएल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए 40 लाख में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। 30 लाख की बेस प्राइज से नीलामी में शामिल हुए ऑलराउंडर माधव तिवारी को दिल्ली कैपिटल्स ने 40 लाख में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है।

पिता को नही था भरोसा 

माधव तिवारी के पिता अवधेश तिवारी बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। 25 नवंबर को ऑक्शन के समय मां कोमल तिवारी की टीवी पर नजरें थीं। उनको भरोसा था पर पिता चयन से अनजान रहे। ऑक्शन में नाम आने के बाद पत्ल्ली ने फोन किया तब भागकर घर आए। बेटे माधव के चयन पर जब मोहल्ले के लोगों ने मिठाइयां खिलाई, तब जाकर भरोसा हुआ। 

8 साल से क्रिकेट खेल रहे माधव

अवधेश तिवारी ने बताया, वह 8 साल से क्रिकेट खेल रहा है। 12 साल की उम्र में लगन देखकर एके सीए क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और वर्तमान में केरल क्रिकेट टीम के कोच अभय खुरासिया ने माधव को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई। वह दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर के छात्र हैं। स्पोर्ट्स मैनेजर सुमित रिचारिया और स्कूल कोच कपिल सेडगे ने उन्हें आगे बढ़ाया है। इंदौर डिवीजन अंतर्गत अंडर 15. अंडर 18, अंडर 23 में चयनित हो चुके हैं। वह तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी माधव माहिर हैं। अंडर-18 में इंदौर डिवीजन की कप्तानी कर वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं और वर्तमान में माधव तिवारी नागपुर में है।


संबंधित समाचार