होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

पते की बात:  Congress के कर्नाटक में किए 5 वादों पर लगी मुहर, जानिए इन स्कीम पर कितना आयेगा खर्च

पते की बात:  Congress के कर्नाटक में किए 5 वादों पर लगी मुहर, जानिए इन स्कीम पर कितना आयेगा खर्च

Karnataka:  में 20 मई को सीएम पद के लिए सिद्धारमैया ने शपथ ग्रहण कर लिया था. जिसके साथ वह राज्य में दूसरी बार मुख्यमंत्री का कार्यभार के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के दौरान जनता से कई वादा किया था जिसे अब सिद्धारमैया ने सीएम बनने के साथ ही उन वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है. लेकिन देश के जागरूक नागरिक होने के नाते आपको यह जानना चाहिए कि किस स्किम पर सरकार किये वादे के अनुसार कितने रुपए खर्च करने जा रही है.  तो चलिए जानते हैं कौनसे स्किम में कितने खर्च होंगे। 

पहले जानते हैं कांग्रेस के तरफ से किए गए  वो पांच वायदे:
१. गृह ज्योति- परिवार पीछे 200 यूनिट मुफ्त बिजली। 
२. युवा निधि-  ग्रैजुएट बेरोजगार को 3 हजार रूपये और डिप्लोमा होल्डर्स को डेढ़ हजार रुपये मासिक भत्ता. 
३. गृहलक्ष्मी-  परिवार के एक महिला को दो हजार रूपये मासिक भत्ता। 
४. अन्न भाग्य-  हर गरीब व्यक्ति को 10 किलो मुफ्त अनाज। 
५. शक्ति-  हर महिला को सरकारी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। 

किस स्कीम पर कितना खर्च करना पड़ेगा?
१. 200 यूनिट मुफ्त बिजली: इस वादे को अगर सरकार पूरा करती हैं तो इसके लिए सरकार को 14 हजार 430 करोड़ रुपये सालाना खर्च करने होंगे जो राज्य का कुल बजट का 5% सिर्फ मुफ्त बिजली पर खर्च हो जाएगा. 

२. बेरोजगारी भत्ता:  ऐलान के अनुसार इस योजना पर सालाना खर्च 3 हजार करोड़ रूपये होगा। और राज्य के कुल बजट का 1.2% बेरोजगारी भत्ते देने पर खर्च होगा। 

३. महिला भत्ता: इस वादे के अनुसार सरकार को हर साल 30 हजार 720 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे जो कुल बजट का साढ़े 12 % इसी योजना को लागू करने पर खर्च हो जाएगा. 

४. 10 किलो मुफ्त अनाज: अगर सरकार इस योजना को लागु करती है तो 5 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे जो राज्य के कुल बजट का 2% खर्च होगा। 

५. महिला को सरकारी बसों में मुफ्त सफर:  फिलहाल इस योजना पर कितने खर्च होंगे इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता लेकिन यह है कि इस योजना से भी राज्य के बजट पर काफी बोझ बढ़ेगा। 

 

 


संबंधित समाचार