होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Mats University celebrated Deepdan festival: मैट्स विश्वविद्यालय ने कुष्ठ रोगी बस्ती के समस्त नागरिकों के साथ मनाया दीपदान पर्व

Mats University celebrated Deepdan festival: मैट्स विश्वविद्यालय ने कुष्ठ रोगी बस्ती के समस्त नागरिकों के साथ मनाया दीपदान पर्व

RAIPUR: रायपुर स्थित मध्य भारत की अग्रणी और ख्यातिनाम मैट्स विश्वविद्यालय जो अपनी शैक्षणिक और अतिरिक्त पाठ्येत्तर गतिविधियों के लिए सुप्रसिध्द है, ने पॉच दिवसीय दीपोत्सव की श्रृंखला में मैट्स स्कूल ऑफ INFORMATION TACHNOLOGY तथा गंगा-कुष्ठ सेवा समिति के साथ मिलकर दीपदान पर्व का आयोजन किया। पूरा स्टॉफ तथा देवेन्द्र नगर कुष्ठ रोगी बस्ती के समस्त नागरिक इस आयोजन के साक्ष्य रहे।  देवेन्द्र नगर निवासियों ने भी रंगोली बनाकर मिठाई खिलाकर दीपदान के माध्यम से दिया, तेल, बाती व मिठाई आदि का वितरण कर अंधेरे से रोशनी की ओर बढ़े ऐसा संदेश देते हुए हर्षोल्लास के साथ दीपावली मनाई। 
यह भी पढ़ें: आज से हो रही राष्ट्रीय त्यौहार की शुरुआत, धनतेरस आज और कल भी जानें इस दिन की मान्यताएं

सभी प्राध्यापकगण अपने छात्रों को समाज कार्य से जुड़ने निरन्तर प्रोत्साहन देते है। इसी तारतम्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी DEEPDAN का यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। आयोजन का मख्य उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास एवं समाज के सभी वर्गो के प्रति सद्भावना का संचार करना था। समस्त स्टॉफ तथा छात्र छात्राओं ने बस्ती वासियों के संग दीपावली की खुशियॉ बाटी  कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. ज्ञानेश श्रीवास्तव एवं समस्त वरिष्ठ प्राध्यापकगंण छात्र - छात्राओं का निरन्तर उत्साहवर्धन करते रहे। कार्यक्रम के आयोजन में विभाग के सभी प्रध्यापकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। ध्यातव्य है कि आई. टी. विभाग समाज कार्य कि दिशा में विगत पांच वर्षो से निरन्तर दीपदान का यह पर्व आयोजित कर रहा है।  प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी सौ से भी अधिक छात्र - छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सक्रीय भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: कूनो में खुदाई के दौरान मिले क्वीन विक्टोरिया, ग्वालियर रियासत और मुगलकालीन के प्राचीन सिक्के मिले

उक्त सामाजिक कार्य हेतु मैट्स वि.वि. के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. (डॉ). के. पी. यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया तथा कुलसचिव श्री गोकुलानंद पंडा ने समस्त छात्र - छात्राओं तथा प्राध्यापकगण को हार्दिक बधाई एवं दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी आज मेगा रिक्रूटमेंट ड्राइव लॉन्च करेंगे, युवाओं को देंगे खास दिवाली गिफ्ट


संबंधित समाचार