Mata Karma Jayanti: आज 18 मार्च को भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेश के अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिकरत करेंगे. प्रदेश के आज रायपुर सहित कोंडागांव, बलौदाबाजार-भाटापारा , बालोद जिलों में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री बघेल विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन वा लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज का सेड्युल:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पहले कोंडागांव के लिए रवाना होंगे, जहाँ बड़ेराजपुर विकासखंड के ग्राम बांसकोट में आयोजित भक्त माता कर्मा जयंती और मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही बघेल जिले में विभन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे। कोंडागांव के बाद बघेल बालोद जिले में शिकरत करेंगे जिले के डौण्डी विकासखंड के ग्राम पटेली में माँ कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शाम को लौटेंगे रायपुर:
अपरान्ह में सीएम बघेल बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पलारी विकासखंड के ग्राम दतान पहुंचेंगे वहां भी भक्त माता के जयंत्री एवं सामूहिक आदर्श विवाह में शामिल होंगे. जिसके बाद शाम को मुख्यमंत्री रायपुर लौटेंगे. और बोरियाखुर्द रोड के कृष्णा नगर स्थित कर्मा धाम में आयोजित कर्मा जयंती सप्ताह समारोह एवं प्रदेश स्तरीय सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Watch Latest News Videos