होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग 50 टेंट जलकर हो गए ख़ाक, पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ से जाना हाल  

महाकुंभ मेले में लगी भीषण आग 50 टेंट जलकर हो गए ख़ाक, पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ से जाना हाल  

Maha Kumbh fire Incident: प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब 5 बजे आग लग गई। आग शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 के गीता प्रेस कैंप में लगी थी। अधिकारियों के मुताबिक, कैंप में खाना बनाते वक्त सिलेंडर फट गया था और इसके बाद आग लगी थी, जिसकी चपेट में आने के कारण आसपास के 50 टेंट भी जल गए। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड हरकत में आई और करीब 1 घंटे में ही इस पर काबू पा लिया। 

नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से ली हादसे की जानकारी 

राहत की बात यह है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का पूरा जायजा लिया था। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी आदित्यनाथ से इस घटना को लेकर फोन पर बात की।

कोई हताहत नहीं हुआ

उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने इस घटना को लेकर कहा, 'मैंने अधिकारियों और गीता प्रेस के जिम्मेदारों से मुलाकात की और मुझे जानकारी मिली है कि 3 सिलेंडर फट गए और इससे आग फैल गई। आग पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया था। कैंप में करीब 100 लोग थे लेकिन मां गंगा की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ।'

इस घटना को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने कहा, 'आग बुझा ली गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है। हर कोई सुरक्षित है। आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है, लेकिन इस संबंध में अभी और जांच की जानी बाकी है।'

गीता प्रेस का कैम्प भी चपेट में 

महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में आग लगी थी, जो हवा के साथ बढ़ते हुए सेक्टर-20 तक पहुंच गई। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी इसकी चपेट में आ गया है। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार चल रहा है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

CM योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा 

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौके पर पहुंचे। अधिकारयों के साथ उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि आग अखाड़े में नहीं, बल्कि गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। बचाव टीम लगी हुई है। कितनी आग है उसका सर्वे कराया जा रहा है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आग काबू में है। आग लगने का कारण जांच का विषय है। 


संबंधित समाचार