छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वरधाम में हर साल की तरह इस साल भी 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह होने जा रहा है। जिसको लेकर तैयारियां जहां एक तरफ पूरी हो गई है। तो वही दूसरी तरफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महज कुछ देर में बागेश्वरधाम पहुंचकर 251 दंपतियों को आशीर्वाद देनी। इतना ही नहीं इस खास शादी में खेल और बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज शामिल होगे।
ये हस्तियां शादी में करेंगे शिरकत
बागेश्वरधाम में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम, क्रिकेट जगत के सितारे वीरेंद्र सहवाग, रॉबिन उथप्पा और आरपी सिंह, अभिनेता पुनीत वशिष्ठ और WWE के सुपरस्टार द ग्रेट खली भी शिरकत करेंगे। छतरपुर में vip मोमेंट को देखते हुए चपे चपे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है।
मेडिकल इमरजेंसी से निपटने किये गए व्यापक इंतजाम
इतना ही नहीं शादी में किसी को स्वास्थ्य संबधित परेशानी न हो, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के पास 10 एम्बुलेंस तैनात किये गए है। धाम में 20 बेड का एक मिनी अस्पताल बनाया गया था, जिसमें 10 बेड पुरुषों के लिए और 10 बेड महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसके साथ ही अस्पताल में एक स्टोर रूम और OPD भी बनाई गई थी, जहां 365 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध थीं। चिकित्सा सेवाओं के लिए तीन शिफ्ट में 65 लोगों का स्टाफ तैनात किया गया था, जिसमें तीन डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय शामिल थे। प्रत्येक शिफ्ट में 22 लोग ड्यूटी पर है।