होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MANIT : आपसी मनमुटाव रैगिंग की तरह गंभीर यूजीसी ने मांगा जवाब, प्रबंधन ने लिए बयान

MANIT : आपसी मनमुटाव रैगिंग की तरह गंभीर यूजीसी ने मांगा जवाब, प्रबंधन ने लिए बयान

भोपाल। राजधानी स्थित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में शनिवार को दिनभर रैगिंग को लेकर विद्यार्थियों में चर्चाओं का दौर चला। इस बीच बताया गया कि मैनिट के आर्किटेक्चर विभाग के पीजी (एमटेक) के एक विद्यार्थी ने यूजीसी हेल्पलाइन में शिकायत की है कि उससे क्लास का कोई भी विद्यार्थी ठीक तरीके से बात नहीं करता है। एक बार उससे मामूली बात पर मनमुटाव हो गया था, तब से उसे उसके दोस्त इग्नोर कर रहे हैं। सभी दोस्त ग्रुप बनाकर आपस में बातचीत करते रहते हैं। लेकिन उससे कोई भी विद्यार्थी बात नहीं करता है। जिस कारण वह अकेला महसूस करता है।

जिनके खिलाफ शिकायत, उन्हें समझाया

यूजीसी हेल्पलाइन ने मैनिट को पत्र लिखकर इस मामले को रैगिंग की तरह गंभीर मानते हुए दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी थी। संस्थान ने शिकायत करने वाले विद्यार्थी की काउंसलिंग और उसकी पूरी समस्याएं सुनी। इसके अलावा जिन विद्यार्थियों के खिलाफ शिकायत की गई थी, उनसे सवाल-जवाब किए गए और उन्हें समझाया गया। संस्थान प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि सभी विद्यार्थियों के बयान दर्ज किए गए हैं। इस मामले को रैगिंग नहीं मानते हुए आपसी मनमुटाव कहकर जवाब एंटी रैगिंग हेल्पलाइन को भेज दिया गया है।  


संबंधित समाचार