Manish Sisodia in Remand: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया सोमवार को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. एकतरफ जहाँ मनीष के वकील उनके जमानत की बात कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ सीबीआई सिसोदिया के रिमांड की मांग कर रहे थे. अब राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई के पक्ष में फैसला लिया है.
#WATCH | CBI brings Delhi Deputy CM Manish Sisodia to Rouse Avenue Court. He was arrested yesterday by CBI in Excise Policy case. pic.twitter.com/dqRuScar1C
— ANI (@ANI) February 27, 2023
Read More: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके के दोषी करार आतंकियों को लखनऊ की विशेष NIA कोर्ट आज सुनाएगी सजा
सिसोदिया को मिला पांच दिन का रिमांड:
राऊज एवेन्यू कोर्ट सीबीआई के पक्ष में फैसला सुनाते हुए मनीष सिसोदिया की पांच दिनों की रिमांड सीबीआई को दी है. यानि अब 4 मार्च तक Manish Sisodia CBI remand में रहेंगे. बता देन सीबीआई ने भी कोर्ट से पांच दिन रिमांड की ही मांग की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
Read More: प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के बेलगावी में किए रोड शो, उनके सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
watch latest News Video: