होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मैथिली के सुरों से सजा राजिम कुंभ कल्प का मंच: राम आयेंगे सहित विभिन्न भक्ति भाव संगीत पर झूमें श्रद्धालु...

मैथिली के सुरों से सजा राजिम कुंभ कल्प का मंच: राम आयेंगे सहित विभिन्न भक्ति भाव संगीत पर झूमें श्रद्धालु...

सोमा शर्मा// राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में कुंभ कल्प मेले की शुरुआत हो चुकी है। यह मेला माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक यानी 12 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। माघ पूर्णिमा के अवसर पर अंचल सहित प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पैरी, सोढ़ूर और महानदी में तड़के सुबह से डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ श्री राजीव लोचन और कुलेश्वरनाथ महादेव के मंदिर पहुंचकर दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।राजिम कुंभ कल्प मेले के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य मंच से अपनी प्रस्तुति देने बॉलीवुड की पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर पहुंची।   

मंच 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया'से गूंजा : 

जिन्होंने अपने सुमधुर भजनों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, मैथिली ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी राजगीत अरपा पैरी के धार महानदी है अपार के साथ किया तो वही कार्यक्रम का समापन छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के उद्घोष के साथ किया, कार्यक्रम समाप्ति के बाद छत्तीसगढ़ पर्यटन एवम संस्कृति बोर्ड के एमडी विवेक आचार्य और गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

मैथिली ठाकुर आईएनएच24 पोर्टल से रूबरू होते हुए बोलीं कि छत्तीसगढ़ आकर मुझे हमेशा अच्छा लगता है। यहां के लोग काफी अच्छे हैं। मुझे अपने कार्यक्रमों में बुलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार,संस्कृति विभाग को धन्यवाद देती हूं।
 


संबंधित समाचार