होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

होली में खपाने घर में बनाई जा रही थी महुआ शराब : अचानक आ धमके आबकारी उड़नदस्ता टीम, मदिरा सहित आरोपी गिरफ्तार

होली में खपाने घर में बनाई जा रही थी महुआ शराब : अचानक आ धमके आबकारी उड़नदस्ता टीम, मदिरा सहित आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर: होली के ठीक पहले आबकारी उड़न दस्ता टीम ने महुआ शराब बनाने की भट्टी में दबिश दी, और संभागीय आबकारी उड़न दस्ता टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब जप्त किया है. 

होली के मध्य नजर शराब माफिया शिवलाल इक्का बड़ी मात्रा में महुआ शराब बना रहा था. मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में छापा मार कार्रवाई करते हुए 58 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया.  

पांच बड़े-बड़े ड्रम 1000 किलो तैयार महुआ लहान जप्त:

जानकारी के अनुसार, मणिपुर थाना अंतर्गत बंजारी में शिवलाल एक्का अपने घर में पांच भट्टी महुआ शराब पर बना रहा था. अवैध महुआ शराब के साथ 200 किलोग्राम क्षमता वाले पांच बड़े-बड़े ड्रम 1000 किलो तैयार महुआ लहान जप्त किया गया. 

इसके सतह ही आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. ये सभी शराब होली में बेचने की योजना से बनाई जा रही थी.  


संबंधित समाचार