Mahashivratri 2023: आज 18 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिव जी की बारात निकली जा रही है. वाराणसी में शिव जी की अनोखी बारात निकली जा रही है जिसके लिए G20 थीम पर बारात निकली जाएगी इसमें G20 के विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे. जोकि G20 स्पेशल होने वाली है. इसे काशी कार्निवल कहा जा रहा है. यह बारात सुबह 7:30 बजे शुरू हुई जो 18 घंटे तक चले वाली है. इसका समापन आधी रात को जयमाला समारोह के साथ होगा.
देख सकेंगे लाइव प्रसारण:
इस शिव बारात की झांकी पूरी दुनिया के लिए लाइव प्रसारित की गई है, इस आयोजन के लिए शिव बारात नाम की वेबसाइट के साथ- साथ फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पेज भी बनाए गए हैं
Latest News Video यहाँ देखें: