Maha Shivratri 2023: हिन्दू धर्म के लोगो को महाशिवरात्रि का बेसब्री से इन्तजार रहता है. इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी को मनाई जाएगी. हिन्दू धर्म के लोगो के लिए इस दिन का खास महत्व होता है, कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव और पार्वती की शादी इसी दिन हुई थी. ऐसे में रेलवे ने एक खास तोहफा दिया है, अगर आप शिव भक्त हैं और अगर आप घुमने का शौक रखते हैं तो यह तोहफा आपके लिए भी है.
दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC Tour) शिव भक्तों को बेहद कम पैसों में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का शानदार मौका दे रहा है.
महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा के अंतर्गत यहाँ घूम सकेंगे आप:
IRCTC Tour के तरफ से निकले इस यात्रा को ‘महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा’ का नाम दिया गया है. इस पैकेज के जरिए आपको देश के अगल- अलग हिस्सों में बेहद किफायती दाम में ट्रेवल करने को मिलेगा. जिसमें से आप ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, ग्रिश्नेश्वर ज्योतिर्लिंग, औंढा नागनाथ ज्योतिर्लिंग, परली वैजनाथ ज्योतिर्लिंग, मल्लिकार्जुन स्वामी ज्योतिर्लिंग जैसी जगहों पर जाकर भगवान शिव के दर्शन कर सकते हैं।
READ MORE: ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमेटो में बढ़ा नुकसान, एक साथ 225 शहरों में बंद की सेवाएँ
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं:
*पैकेज का शुल्क-15,350 रुपये।
*ये टूर 13 दिन और 12 रात का रहेगा.
*इस टूर का पैकेज कोड SZBD384A।
*क्लास ऑफ ट्रैवल-बजट।
*यात्रा की डेट- इस पैकेज के जरिए आप 8 मार्च 2023 से लेकर 20 मार्च 2023 तक इन सभी जगहों की यात्रा करेंगे।
*इस पैकेज का बोर्डिंग प्वाइंट है तिरुनेलवेली, मदुरै, डिंडीगुल, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, नेल्लोर।
*ट्रेन में स्लीपर कोच से यात्रा करने की सुविधा
*हर जगह ठहरने के लिए उचित व्यवस्था मिलेगी
*सभी यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के साथ एक 1 लीटर पानी का बोतल भी मिलेगा।
*सभी यात्रियों को टूर एस्कॉर्ट एंड सिक्योरिटी की सुविधा भी मिलेगी।
READ MORE: PM NARENDRA MODI ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन
IRCTC वेबसाइट पर करें विजिट:
इस सभी जगहों पर अगर आपको घूमना है और ये ऑफर पसंद आया तो आप ट्रेन में बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके अलावा आप IRCTC पर्यटक सुविधा केंद्र, रीजनल ऑफिस और क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं।
"inh24x7 केवल जानकारी से अवगत कराता है, इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है."
READ MORE: ICC WOMEN'S T20 WORLD CUP: टॉस जीतकर पाकिस्तान ने लिया पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला
latest news video यहाँ देखें