होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Indian Railway : मध्यप्रदेश की ये एक्सप्रेस ट्रेन बनेगी सुपरफास्ट, बदलेगा समय और नंबर 

Indian Railway : मध्यप्रदेश की ये एक्सप्रेस ट्रेन बनेगी सुपरफास्ट, बदलेगा समय और नंबर 

Indian Railway : भारतीय रेलवे यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास करती आई है। इसी कड़ी में रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट करने जा रही है। जिनमें से एक ट्रेन मध्यप्रदेश की भी शामिल है। 

जी हां मध्यप्रदेश रेलवे की पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही एक्सप्रेस से सुपरफास्ट हो जाएगी। इसके अलावा इस ट्रेन का नंबर और समय भी बदल जाएगा। भारतीय रेलवे ने यह निर्णय यात्रियों को यात्रा का समय पर लाभ मिलने को लेकर लिया है। रेलवे पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन को 1 मार्च 2025 से सुपरफास्ट कर देगी। 

 बदलेगा समय और नंबर

पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के सुपरफास्ट बनने के बाद गाड़ी का समय और नंबर भी बदल जाएगा। पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन का अभी नंबर 14624/14623 है। जो सुपरफास्ट होने के बाद 20424/20423 हो जाएगा। यह ट्रेन  फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर के बीच चलती है। पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन अभी सिवनी से फिरोजपुर और फिरोजपुर से सिवनी तक जाने के लिए करीब 27 घंटे का समय लेती है, लेकिन सुपरफास्ट बनने के बाद ये ट्रेन 26 घंटे 10 मिनट का समय लेगी। 

क्या रहेगा नया समय?

पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजपुर से सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर चलेगी जो एमपी से होते हुए अगले दिन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर सिवनी पहुंचेगी। इसी प्रकार पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन सिवनी से उसी दिन सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर फिरोजपुर पहुंचेगी। 

एमपी से गुजरती है पातालकोट 

आपको बता दें कि पातालकोट मध्यप्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरती है। जिनमें बीना जंक्शन, गंजबासौदा, विदिशा, भोपाल, रानीकमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, आमला, छिंदवाड़ा और सिवनी जैसे रेलवे स्टेशन शामिल है। पातालकोट एक्सप्रेस पंजाब जाने वालों के लिए अहम ट्रेन है।  
 


संबंधित समाचार