MP Mini Brazil : क्या आपको पता है कि मध्यप्रदेश में एक ऐसा जिला भी है जिसे 'मिनी ब्राजील' भी कहा जाता है। जी हां हम बात कर रहे है शहडोल जिले की, जिसकी प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक अमेरिकी पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान की है। पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने बताया कि भारत में खेलों के प्रति लोगा का काफी लगाव है।
माराडोना के लेकर बोले पीएम
पीएम मोदी ने फुटबॉल का जिक्र करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश का शहडोल जिले के बिचारपुर गांव को 'मिनी ब्राजील' है। यहां लोग चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेते आए है। फुटबॉल खेल के प्रति यहां के लोगों का गहरा लगाव है। इसलिए इसे मिनी ब्राजील भी कहा जाता है। इस दौरान फुटबॉल के भगवान माने जाने वाले माराडोना को सच्चा नायक बताया। उन्होंने कहा की अगर हम अतीत की बात करे तो 1980 के दशक में एक ही खिलाड़ी का नाम आता है वो है माराडोना। आज की पीढ़ी लियोनस मेसी का नाम लेती है।
पीएम मोदी ने किया शहडोल का जिक्र
पीएम मोदी ने शहडोल जिले का जिक्र करते हुए बताया कि जब वे शहडोल की यात्रा पर थे तब उन्होंने कई युवाओं को खेल के कपड़ों में देखा। जब उनसे मैंने पूछा कि वे कहां से है तो उन्होंने कहा की वे 'मिनी ब्राजील' से है। जब उन्होंने कहा की इसका मतलब तो वहां के खिलाड़ियों ने बताया की बिचारपुर गांव का हर परिवार चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेलता आ रहा है। गांव के करीब 80 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में जब भी वार्षिक फुटबॉल मैच का आयोजन होता है तो करीब 20 से 25 हजार दर्शन मैच देखने आते है।
हर कोई था नशे की गिरफ्त में
आपको बता दे कि एक समय था जब बिचारपुर गांव अवैध शराब के लिए प्रदेशभर में जाना जाता था। बताया जाता है कि ढाई दशक पहले गांव का हर कोई नशे की गिरफ्त में था, लेकिन अब यह गांव फुटबॉल के उभरते सितारों के लिए जाना जाता है। यहां के लोग बिचारपुर गांव को 'मिनी ब्राजील' बताते है।