भोपाल : मध्य प्रदेश में इस साल 70 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती होने जा रहे है। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। तो वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश को जल्द नए डीजीपी मिलने जा रहे है। जिसको लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक नामों पर मंथन कर रही है। फ़िलहाल डीजीपी की रेस में कैलाश मकवाना, अजय शर्मा और अरविंद कुमार सबसे आगे चल रहे है।
एक सप्ताह में तय होंगे नए डीजीपी का नाम
बता दें कि 30 नवंबर को वर्तमान मुखिया डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना रिटायर होने जा रहे है। ऐसे में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर मध्य प्रदेश सहित केंद्र सरकार का मंथन जारी है। सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह में प्रदेश के नये डीजीपी का नाम तय हो जाएगा। डीजीपी की रेस में होम गार्ड, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन और EOW डीजी के नाम आगे है।
3 नामों के पैनल में इनके नाम आगे
नए डीजीपी के चयन को लेकर प्रदेश सरकार ने केंद्र में 9 नामों का पैनल डीओपीटी को भेजा है। जिसमे से केंद्र सरकार ने 9 पैनल में शामिल अधिकारियों में से 3 नामों का पैनल बनाकर प्रदेश सरकार को देगी। जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा नाम पर अंतिम मुहार लगाई जाएगी। इन 3 नामों के पैनल में अबतक कैलाश मकवाना, अजय शर्मा और अरविंद कुमार सबसे आगे चल रहे है।