MADHYA PRADESH : मध्य प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार हो रही बारिश से पूरा मध्य प्रदेश पानी पानी हो चूका हैं। बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के चलते लगातार बारिश हो रही हैं। इंदौर-जबलपुर, ग्वालियर सहित 30 से अधिक शहरो में बारिश हुई हैं। यह सिलसिला तीसरे दिन गुरुवार को भी बने रहने की सम्भावना है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि सितंबर तक प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश होगी। लो प्रेशर एरिया की वजह से हो रही बारिश से अब तक अधिकांश जिलों में बारिश हुई है। गुरुवार को भी बारिश होगी। बुधवार को प्रदेशभर में मौसम सामान्य बना रहा। भोपाल में मौसम ख़राब हुए तो वही शाम में वर्षा भी हुई। नर्मदापुरम, ग्वालियर में एक इंच से ज्यादा पानी बरस गया। वहीं, सीधी, गुना, इंदौर, सतना, रीवा, जबलपुर, बैतूल, मंडला, रायसेन, शिवपुरी, उमरिया, नरसिंहपुर, सिवनी आदि जिलों में भी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से टीकमगढ़ के निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया। मौसम विभाग ने मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना हैं।