होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Budget 2024: लोकसभा खत्म, अब मोहन सरकार पेश करने जा रही बजट!

MP Budget 2024: लोकसभा खत्म, अब मोहन सरकार पेश करने जा रही बजट!

MP Budget 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा के चुनाव खत्म हो चुके है। 4 जून को आने वाले चुनाव परिणामों के बाद प्रदेश की मोहन सरकार वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट पेश करने की तैयारी में जुट गई है। मोहन सरकार जुलाई में बजट पेश करेगी। वित्त विभाग ने बजट की तैयारियां शुरू कर दी है। सबंधित विभागों को बजट के संबंध में प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। 

सूत्रों की माने तो राज्य का बजट 15 जुलाई के आसपास पेश किया जा सकता है। बजट में एक नया कर भी लगाया जा सकता है, इसके लिए सरकार अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है। पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव और उसके बाद आम चुनाव के चलते सरकार ने करदाताओं पर कोई नया कर नहीं लगाया, लेकिन इस बार सरकार नया कर लगा सकती है। फिलहाल के लिए इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। 

वित्त विभाग ने बीते गुरुवार को बजट को लेकर सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए। अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा पूर्ण बजट के बजाए लेखानुदान पेश करने का कारण राज्य को केंद्र सरकार की ओर से राज्यांश मिलने में देरी है। केंद्र सरकार भी जुलाई में अपना पूर्ण बजट पेश कर सकती है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने फरवरी में 2024-25 के लिए लेखानुदान पेश किया था।


संबंधित समाचार