होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Fourth Railway Line : मध्यप्रदेश रेलवे को चौथी लाइन की मंजूरी, यहां से डलेगी लाइन

MP Fourth Railway Line : मध्यप्रदेश रेलवे को चौथी लाइन की मंजूरी, यहां से डलेगी लाइन

MP Fourth Railway Line : केंन्द्र सरकार और भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश को एक बड़ी सौगात दी है। केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश में चौथी रेलवे लाइन की मंजूरी दी है। जिसके बाद से प्रदेश की रेल यातायात व्यवस्था और भी सुगम हो जाएगी। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की समिति ने रेल विभाग की तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी थी, जिसमें मध्यप्रदेश में भुसावल से खंडवा तक तीसरी और चौथी लाइन की मंजूरी दी है। 

7,928 करोड़ आएगी लागत

इस परियोजना की लागत 7,928 करोड़ आएगी। इस परियोजना से तीन राज्य एमपी, यूपी और महाराष्ट्र के सात जिले शामिल होंगे। इस परियोजना से खंडवा और चित्रकूट में परिवहन-संपर्क बढ़ाएंगी। इतना ही नही इसका लाभ करीब 1,319 गांवों को मिलेगा। 

ये रही मंजूर परियोजनाएं

जलगांव से मनमाड चौथी लाइन जो करीब 160 किमी होगी। वही भुसावल से खंडवा तीसरी और चौथी लाइन 131 किमी में डाली जाएगी। प्रयागराज के इरादतगंज से मानिकपुर 84 किमी में तीसरी लाइन का निर्माण होगा। 

तीर्थयात्रियों को मिलेगा लाभ

इन परियोजना से तीर्थयात्रियों को लाभ मिलेगा। जिसमें त्र्यंबकेश्वर, खंडवा के ओंकारेश्वर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ प्रयागराज, चित्रकूट, गया जी और शिरडी जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा सुगम होगी। इसके अलावा इन परियोजना से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिसमें अजंता एलोरा की गुफाएं, देवगिरी किला, असीरगढ़ किला, रीवा किला, यावल वन्यजीव अभयारण्य, केओटी जलप्रपात और पुरवा जलप्रपात जैसे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 


संबंधित समाचार