होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

MP को मिली 8वे टाइगर रिजर्व की सौगात, माधव नेशनल पार्क होगा अब बाघों का नया घर, NTCA ने दी मंजूरी

MP को मिली 8वे टाइगर रिजर्व की सौगात, माधव नेशनल पार्क होगा अब बाघों का नया घर, NTCA ने दी मंजूरी

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के माधव नेशनस पार्क को 8वे टाइगर रिजर्व का दर्जा मिल गया है। सीएम मोहन की पहल पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इतना ही नहीं टाइगर रिजर्व में एक नर और मादा बाघिन को छोड़ने का भी फैसला लिया गया है। बता दें कि प्रदेश में अभी तक 7 टाइगर रिजर्व है। वही अब इस लिस्ट में आठवां टाइगर रिजर्व माधव नेशनल पार्क का नाम जुड़ चुका है। 

जंगल में नीलगाय, चिंकारा सहित रहते है यह जानवर 

माधव राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर जिले में स्थित है। जहां बाघ अभ्यारण का कोर एरिया 375 वर्ग किलोमीटर, बफर क्षेत्र 1276 वर्ग किलोमीटर, कुल क्षेत्रफल 1751 वर्ग किलोमीटर है। यहां के जंगल में नीलगाय, चिंकारा और चौसिंगा और हिरण रहते हैं। वहीं भेड़िया, सियार, लोमड़ी, जंगली कुत्ता, जंगली सुअर, तेंदुए जैसे जानवर भी यहां देखने को मिलते है। 

 स्थानीय समुदायों को मिलेगा ‘इकोटूरिज्म’ का लाभ 

प्रदेश में माधव राष्ट्रीय उद्यान शुरू होने से स्थानीय समुदायों को ‘इकोटूरिज्म’ का लाभ मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा। माधव नेशनस पार्क से पहले मध्यप्रदेश में सात टाइगर रिजर्व थे।  जिनमें कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना, सतपुड़ा, संजय दुबरी, नौरादेही टाइगर रिजर्व शामिल हैं. एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा मिला हुआ है। 
 


संबंधित समाचार