होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

एप बनाकर कर दी करोड़ों रूपये की ठगी, पैसा डबल करने का लालच दिया और हो गए रफूचक्कर

एप बनाकर कर दी करोड़ों रूपये की ठगी, पैसा डबल करने का लालच दिया और हो गए रफूचक्कर

रिपोर्टर - घनश्याम सोनी 
बलरामपुर।
बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र से साइबर अपराध का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक एप के माध्यम से करीब 30 गांव के लोगों से ठगी हुई है और 26 ग्रामीण ऐसे हैं जो करोड़ों रुपए के ठगी के शिकार हो गए हैं। 

antofagasta नामक एप से ठगी 
बताया जा रहा है कि रामपुर गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने एक antofagasta नाम का ऐप बनाया और फिर इसमें पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से उन्होंने पैसे निवेश करवाए। पहले उन्होंने बकायदा पैसा रिटर्न भी किया लेकिन जब बड़ी राशि उनके एप (app) में डल गई तो फिर वह पैसे लेकर गायब हो गए. ग्रामीणों की शिकायत पर अब मामला दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। 
 
एडिशनल एसपी शैलेंद्र पांडेय ने इस मामले में बताया कि शिकायत मिली है जांच कराया जा रहा है, साइबर की टीम भी इस मामले में जांच करने में जुटी हुई है। 

शैलेन्द्र कुमार पांडेय, एएसपी बलरामपुर


संबंधित समाचार