होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS: अनोखी चोरी ! सोना, चांदी छोड़ शातिर ने चुराए महिलाओं के INNER WEAR, घटना CCTV में कैद

BHOPAL NEWS: अनोखी चोरी ! सोना, चांदी छोड़ शातिर ने चुराए महिलाओं के INNER WEAR, घटना CCTV में कैद

भोपाल :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चोरी का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां चोर ने सोना चांदी छोड़ आदमियों और आरतो की चड्डी बनियान चुरा कर ले गया। जिसका पूरा वीडियो  मौके पर लगे कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है। कैसे शातिर चोर घर के अंदर चोरी छुपे दाखिल हुए और सूख रहे कपड़ो को चुरा ले गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वही पुलिस ने भी शातिर बदमाश की तलाश भी शुरू कर दी है। 

घटना 07 जनवरी की शाम की

यह पूरी घटना 07 जनवरी की शाम की है। जहां पर शातिर स्कूटी में सवार होकर शाहपुरा थाना क्षेत्र के एक मकान में दाखिल हुआ और घर के आंगन में सुख रहे कपड़ों को ले उड़ा। जिसमे महिलाओं और पुरषों के इनर वियर भी शामिल है। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद से कॉलोनी वाले दहशत में आ गए है। इधर, घर के मालिक ने इस पूरी घटना की शिकायत पुलिस में की है। वही पुलिस ने भी आरोपी शातिर की तलाश शुरू कर दी है। 


संबंधित समाचार