Los Angeles wildfire : अमेरिका के लॉस एंजेलिस में बुधवार को भीषण आग लगी है। यहां के आसपास के जंगलों में आग की लपटें पूरी तरह से फैल गई है। जिसके चलते अब तक हजारों इमारतें तबाह हो गईं हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना के चलते लगभग 1 लाख 30 हजार से भी अधिक लोग अपना अपना घर खाली करने पर मजबूर हो गए हैं। इस आग बुझाने के लिए पड़ोसी राज्यों के फायर फाइटर्स भी इस काम में जुटे हुए हैं। हालांकि इस आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो साबित हो रहा है।
तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल :
कैलिफोर्निया के इतिहास में इस आग को अब तक की दूसरी सबसे बड़ी तबाही बताई जा रही है। बता दें इससे पहले पैलिसेड्स जंगल में सबसे बड़ी आग लगी है। तब इस 20,000 एकड़ का इलाका पूरी तहत से बर्बाद हो गया है। इन जलते हुए घर की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दहशत में जानवरों की चीख-पुकार और भागते लोग की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं। तबाही का मंजर और धुएं का गुबार हर तरफ दिखाई दे रहा है।
लोग घर छोड़ने पर मजबूर :
जानकारी के मुताबिक हॉलीवुड के कई बड़े सितारों को लॉस एंजिल्स में लगी इस आग के चलते काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। पैलिसेडेस के पॉश इलाके में स्टीवन स्पिलबर्ग, पेरिस हिल्टन, मैंडी मूर और एश्टन कुचर सहित सितारों के कई इलाके में घर खाक हो गया है। 72 करोड़ रुपए की लागत से बने पेरिस हिल्टन पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। अपना घर छोड़ने के लिए कई सेलेब्रिटीज मजबूर हो गए हैं। बतादें इस आग की लपटें हॉलीवुड की पहाड़ी में 'हॉलीवुड बोर्ड' पर काफी खतरा हो गई है।
पानी की कमी से परेशान :
अमेरिका की सरकार ने 3 लाख से भी अधिक लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर जाने का निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर सामुदायिक केंद्रों, स्कूलों सहित दूसरे सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर में तब्दील किया है। फायर ब्रिगेड इन सबके बीच लगातार आग बुझाने के लिए पानी की कमी से परेशान हो गई है। हालांकि आग को काबू पाने के लिए विमानों और हेलिकॉप्टरों से भी पूरी कोशिश जारी है।
The homes of Hollywood elites are once again in jeopardy as a wildfire in Pacific Palisades, California, has prompted an evacuation order.
The wildfire is rapidly spreading.#PalisadesFire #Palisades pic.twitter.com/iXJfUuuu5S
— Kash Pramod Patel FBI Director ( Parody ) 🇺🇲 (@KashpatelCIA) January 8, 2025
— FirePhotoGirl (@FirePhotoGirl) January 7, 2025