होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

REWA NEWS: 1000 रूपए रिश्वत लेना पटवारी को पड़ा महंगा, लोकायुक्त ने की कार्यवाही, जानें पूरा मामला

REWA NEWS: 1000 रूपए रिश्वत लेना पटवारी को पड़ा महंगा, लोकायुक्त ने की कार्यवाही, जानें पूरा मामला

रीवा : मध्य प्रदेश लोकायुक्त की इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सरकारी अधिकारियों पर एक एक कर लोकायुक्त की गाज गिर रही है। इसी कड़ी में रिश्वतखोरी का ताजा मामला रीवा से सामने आया है। जहां 1000 रूपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

ऋण पुस्तिका बनाने के लिए मांगी थी घूस 

दरअसल, फरयादी रामनाथ प्रजापति जो की सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील के कृष्णगढ़ का रहने है। उसने रीवा लोकायुक्त एसपी कार्यालय में आरोपी पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमे उसने कहा था कि ऋण पुस्तिका बनाने के लिए हल्का पटवारी सुरेश साकेत  ने उससे 1000 रूपए की मांग की थी। 

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत की गई करवाई 

इधर, शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने प्लानिंग की फिर 16 सदस्यीय टीम बनाकर आज शुक्रवार को रामपुर बघेलान भेजी, टीम आज रामपुर बघेलान पहुंची और पटवारी सुरेश साकेत को आवेदक से 1000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, फिर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।
 


संबंधित समाचार