होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Lok Sabha Elections 2024 :‘एक पंख’ वाले पक्षी एक साथ झुंड में ऐसा हाल इंडी गठबंधन के नेताओं का

Lok Sabha Elections 2024 :‘एक पंख’ वाले पक्षी एक साथ झुंड में ऐसा हाल इंडी गठबंधन के नेताओं का

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ और दूसरी ओर इंडी गठबंधन के नेता कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ। एक पंख वाले पक्षी एक साथ झुंड में आते हैं। ऐसा ही हाल इंडी गठबंधन के नेताओं का है। यह बात शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मप्र के सीधी और छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इंडी गठबंधन को परिवारवादी और भ्रष्टाचारी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं पर जम कर निशाना साधा।

उन्होने कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेताओं को आगामी चुनावों में अपनी स्पष्ट हार से हताशा के कारण प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का सहारा लेना पड़ रहा है। राजद नेता और लालू यादव की बेटी ने एक चैंकाने वाला बयान दिया, जिसमें कहा है कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो वे प्रधानमंत्री मोदी को जेल भेज देंगे। जबकि मोदी पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है। इन जनसभाओं में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

जनता ने बना लिया मन...एक बार फिर मोदी सरकार

नड्डा ने कहा कि जनता का उमंग, उत्साह देखकर यह भरोसा होता है कि जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। मप्र विधानसभा के चुनाव के दौरान जनता को विश्वास हो गया था कि एमपी के मन में मोदी हैं, और मोदी के मन में एमपी है। अब आगामी लोकसभा चुनाव में भी जनता का भरोसा हो गया है, मोदी के मन में देश हैं, देश के मन में मोदी है। पहले राजनीति जाति के आधार पर होती थी, कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है, और जब सरकार किसी जाति, वर्ग और समुदाय के आधार पर रहती थी तब संपूर्ण भारत के विकास के लिए कार्य नहीं करती थी, मगर पीएम मोदी ने 10 वर्षों राजनीति की परिभाषा बदल डाली है, अब वोट बैंक की राजनीति नहीं रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है।

भारत की अर्थव्यवस्था एक ‘ब्राइट स्पॉट’

नड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन के युद्ध के बाद अमेरिका, जापान, और ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है, आईएमएफ ने इस बारे में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक ब्राइट स्पॉट है। भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। 10 वर्ष पहले, मोबाइलों पर मेड इन चाइना लिखा जाता था, लेकिन आजकल मेड इन इंडिया लिखा जाता है।

कांग्रेस ने कोई भी क्षेत्र नहीं  छोड़ा... तीनों लोक में घोटाले किए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस के घोटालों का उल्लेख किया और कहा कि कांग्रेस सीडब्ल्यूजी, कोयला, 2जी-3जी, अगस्ता वेस्टलैंड, चावल, चीनी, पनडुब्बी जैसे कई घोटालों में शामिल रही है। कांग्रेस ने कोई भी क्षेत्र नहीं छोड़ा है, बल्कि उन्होंने जमीन से लेकर आसमान और यहां तक कि पाताल, तीनों लोक में घोटाले किए हैं। इंडी गठबंधन के अधिकतर नेता या तो जमानत पर हैं या जेल में हैं।

यह चुनाव छिंदवाड़ा को परिवारवाद की  बेड़ियों  से मुक्त कराने का छिंदवाड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि छिंदवाड़ा में विकास के कार्यों की कोई कमी नहीं आएगी। अब हमारे बीच एक नया रिकॉर्ड भी बन रहा है जो छिंदवाड़ा के अपने स्वाभिमान का रिकॉर्ड है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव छिंदवाड़ा को परिवारवाद की बेिड़यों से मुक्त कराने का है। आज देश पूरी तरह से मोदीमय और कमलमय बना हुआ है। छिंदवाड़ा में भी इस बार ये टीका कमल के टीके में बदल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छिंदवाड़ा के अंदर बड़ा एयरपोर्ट, बड़ा कारखाना खोला जाएगा। सतपुड़ा रिजर्व का एक गलियारा बनाकर यहां पर पर्यटन की संभावनाएं पैदा की जाएंगी। विकास के लिए जो भी जरूरी होगा सब कुछ देंगे। 


संबंधित समाचार