little guest : मार्क जुकरबर्ग तीसरी बार आज तीसरी बार पिता बने है उनकी पत्नी प्रिसिला ने एक नन्ही पारी को जन्म दिया है फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग के घर नन्ही सी मेहमान आने पर उन्होंने इस बात की जानकारी फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की है।
जुकरबर्ग ने 2 तस्वीरें पोस्ट की हैं, एक तस्वीर में जुकरबर्ग को न्यू बोर्न बेबी को देखकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वहीं दूसरी तस्वीर में प्रिसिला चॉन के साथ न्यू बोर्न बेबी दिखाई दे रही है। फेसबुक पर शेयर की गई पोस्ट को 1.9 मिलियन से अधिक लाइक मिल चुके हैं।
READ MORE : मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर के कारण होगी बारिश और ओलावृष्टि, चलेंगी तेज हवाएं
लगातार लोग जुकरबर्ग की पोस्ट पर कमेंट करके दोनों को बधाई दे रहे हैं। जुकरबर्ग ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ओरिलिया चॉन जुकरबर्ग, दुनिया में स्वागत है। तुम सच में ईश्वर का नन्हा सा आशीर्वाद हो। मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला का ये तीसरा बच्चा है। इसके अलावा जुकरबर्ग की 5 साल की दूसरी बेटी 'अगस्त' और 7 साल की पहली बेटी 'मैक्सिमा' है।
Latest News Video देखें: