liquor scam in delhi: दिल्ली में शराब घोटाले का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के पीए को आबकारी घोटाला मामले में समन भेजा है. हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस संबंध में पहले भी कई बार अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है. और उनकी सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ मामला राजनीतिक प्रतिशोध और साजिश का नतीजा है।
आबकारी घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को नोटिस:
आबकारी नीति घोटाले से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय ने नशोधन मामले में पांच लोगों के अलावा सात कंपनियों के खिलाफ आरोपपत्र जनवरी में दाखिल किया था। सीबीआई ने भी आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को पूछताछ को लेकर 26 फरवरी को पेश होने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है।
Watch Latest News Video: