MP Liquor Ban : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार नई आबकारी नीति पर काम कर रही है। नई नीति के तहत प्रदेश की धार्मिक नगरों में पूर्णता शराबबंदी की जा सकेगी। सीएम मोहन ने खुद इस बात का ऐलान मंच से किया था। सीएम मोहन ने कहा था कि प्रदेश शराबबंदी की ओर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराब बंद की जाएगी। सरकार ने यह फैसला शराब के चलते बढ़ते अपराध और परिवारिक विवाद के चलते लिया जा रहा है।
इन शहरों में होगी शराबबंदी!
बताया जा रहा है कि शराबबंदी को लेकर मोहन सरकार उज्जैन समेत प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करेगी। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि साधु संतों द्वारा दिए सुझाव पर सरकार गंभीर है। शराबबंदी को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा। सीएम मोहन ने कहा था कि धार्मिक नगरों का वातावरण शराब के चलते प्रभावित हो रहा है। हमे कई शिकायते मिली है। हम चाहते है कि धार्मिक नगरों की पवित्रता बनी रहे। हम ठोस कदम लेंगे।
1 अप्रैल से शराब बंद!
मुख्य़मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि हमारे धार्मिक नगरों पर हम अपनी नीति में संशोधन करें। 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में इस मामले को अमल में लाया जाएगा। धार्मिक नगरों की बाहरी सीमाओं में शराब की दुकानें खोलने को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी मंथन कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि 1 अप्रैल से प्रदेश के कई शहरों में शराब की दुकाने बंद की जा सकती है।
उमा भारती ने किया समर्थन
शराबबंदी के फैसले का पूर्व सीएम उमा भारती ने समर्थन किया है। उमा भारती ने सोशल मीडिया पर मोहन सरकार की तारीफ की है। उमा भारती ने लिखा है कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के द्वारा धार्मिक शहरों में पूर्ण शराब बंदी अभूतपूर्व निर्णय है, इसके लिए मोहन यादव का अभिनंदन। दो साल पहले हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब पर प्रतिबंध नीति बहुत ही जनहितकारी एवं व्यवहारिक थी। हम पूर्ण शराबबंदी की ओर ही बढ़ रहे थे। यह पूर्ण शराबबंदी की दिशा में एक और कदम है।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम उमा भारती पहले भी शराबबंदी को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर चुकी है। उन्होंने एक शराब दुकान पर पत्थर भी फेंके थे। इसके बाद शिवराज सिंह ने उमा भारती से मुलाकात की थी, मुलाकात के बाद शिवराज सरकार ने प्रदेशभर में आहते बंद कर दिए थे। जो अबतक बंद है। यह भी बात दें कि सीएम मोहन यादव ने भी बीते दिनों उमा भारती से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद मोहन सरकार ने धार्मिक नगरों में शराबबंदी करने का वीणा उठाया है।