छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जिले के दो अलग-अलग जगहों की है। जहां एक तरफ खेत में काम कर रहे किसान के ऊपर बिजली गिर गई। वहीं दूसरी ओर एक छात्र की जान चली गई।
किसान पर गिरी बिजली
पहला मामला जिले के महाराजपुर के घेरा पुरवा का बताया जा रहा है। जहां खेत में काम कर रहे किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय किसान खेत में काम कर रहा था। तभी तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान अचानक बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई। मृतक का नाम लखन कुशवाहा बताया जा रहा है। घटना की सुचना मिलते ही मृतक के परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मासूम छात्र की दर्दनाक मौत
वहीं दूसरा मामला जिले के शासकीय प्राथमिक स्कूल का है। जहां अचानक आकाशीय बिजली गिरने से शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 7 के छात्र रमन रैकवार पिता माकुंदी की दर्दनाक मौत हो गई।आकाशीय बिजली गिरने पर परिवार को प्राचार्य ने परिजनों को सूचना दी और छात्र को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।