होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

खाना खाकर पेड़ के नीचे बैठे मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, 15 मजदूर घायल 3 की हालत गंभीर...

खाना खाकर पेड़ के नीचे बैठे मजदूरों पर गिरी आकाशीय बिजली, 15 मजदूर घायल 3 की हालत गंभीर...

मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नर्सरी में कार्यरत महिला-पुरुष मजदूर खाना खाकर पेड़ के नीचे बैठे थे कि, अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में नर्सरी में काम कर रहे 15 मजदूर घायल हो गए। इनमें तीन महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर दो से तीन बजे के बीच अचानक मूसलाधार बारिश होने लगी। मोहला वन विकास निगम के कोरलदंड नर्सरी में अलग-अलग गांव के निवासी कार्यरत महिला पुरुष ग्रामीण दोपहर का खाना खाकर खम्हार पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। मजदूर संभल पाते इससे पहले आकाशीय बिजली ने पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में 15 महिला-पुरुष मजदूर घायल हो गए। घायलों को नर्सरी से उठाकर आनंन-फानन में 112 तथा मोटरसाइकिल में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला लाया गया। 


 


संबंधित समाचार