LGBT pride march: नागपुर में LGBT कम्युनिटी ने प्राइड मार्च निकाला, जिसमें भरी संख्या में लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग अलग अलग वेशभूषा में शामिल हुए. इस अवसर पर LGBT कम्युनिटी से जुड़े लोगों ने कहा जैसे देश में अन्य त्योहार मनाए जाते हैं, वैसे ही हम लोग अपना प्राइड मार्च निकालते हैं.
जब प्यार किया तो Gender क्या...
इस रैली का आयोजन LGBT कम्युनिटी द्वारा अपने हक और न्याय की लड़ाई के लिए किया गया, जिसे प्राइड मार्च नाम दिया गया. इसमें हाथ पर पोस्टर और झंडे लेकर निकले LGBT कम्युनिटी के लोगों ने खुशी का इजहार किया.
इसी में एक लड़की ने हाथ पर पोस्टर रखा था. जिसमें लिखा था, "जब प्यार किया तो Gender क्या..." इसे लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर लोगों ने अपने हक और न्याय की लड़ाई की मांग करते हुए रखा हुआ था. LGBT कम्युनिटी का कहना है कि सामान्य नागरिकों में अपनी कम्युनिटी के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए रैली मार्च का आयोजन किया गया था.
दिल्ली का पहला क्वीयर परेड, 30 जून 2008 को मनाया गया था.
latest news Videos यहां देखें: